कहते हैं की खुश रहना आपकी चॉइस पर निर्भर करता है फिर चाहे आपकी उम्र या जीवन के हालात कुछ भी हों . ये वीडियो देख कर आप भी यही कहेंगे. नागालैंड के उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री, तेमजेन इमना अलॉन्ग सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जिन्हे लोग बहुत पसंद करते हैं.हाल के दिनों में भी एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि उम्र महज एक नंबर है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बुजुर्ग महिला मजे से कार को ड्राइव करती नजर आ रही है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठी नजर आ रही है और मजे से अपने पोते के साथ बातचीत करती दिख रही है. पोता जहां उनसे पूछता है कि आपने पहले गाड़ी चलाई है तो दादी इस पर मजेदार जवाब देती है. इसके बाद पोता पूछता है कि और क्या-क्या चलाया है. जिस पर दादी बंदूक का नाम लेती है और इस तरह की मजेदार बातचीत के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है.
ये भी पढ़े- Viral Video: ये शादी का मंडप है या अखाड़ा, देखकर आप भी कहेंगे- ऐसे निमंत्रण से राम ही बचाएं!