Viral Video: एक पहाड़ पर चढ़ाई करने के लिए लोग रस्सी और तमाम सेफ्टी गैजेट्स को लेकर चलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी 60 साल के बुजुर्ग को बड़ी ही फुर्ती के साथ पहाड़ पर चलते देखा है? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 60 साल के एलेन रॉबर्ट ने ना ही पैर में कुछ पहना और ना ही किसी प्रकार के सेफ्टी गियर का प्रयोग किया. सिर्फ अपने हौंसलों की वजह से पहाड़ों की बुलंदी को छूने के लिए चल पड़े.
एलेन रॉबर्ट के हौंसलों के आगे एथलीट भी हल्के लगेंगे. एक पर्वतारोही ने इसका वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'प्राकृतिक परिदृश्य में 22 साल की अनुपस्थिति के बाद मैं चट्टानों पर वापस आया हूं. एलेन रॉबर्ट नंगे पैर और किसी भी प्रकार के गियर का उपयोग किए बिना पर्वत पर चढ़ाई कर रहे हैं.'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. किसी ने लिखा, 'बिल्कुल अविश्वसनीय. मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करते हैं.' किसी अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम्हें देखकर ही मेरे हाथ पसीने से तर हो रहे हैं.' तो वहीं तीसरे ने लिखा, 'यह जंगली है.'
इसे भी पढ़ें- Delhi Crime: पहले तार से गला घोंटा, फिर घसीटा...दिल्ली में डॉगी की हत्या का भयावह Video