AIIMS Viral video :आये दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही अब एक लापरवाही भरा वीडियो पटना एम्स से आया है.
वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को हॉस्पिटल के अंदर आईसीयू वार्ड में बीड़ी पीते देखा जा सकता है.
वीडियो में देख सकते हैं महिला बड़े चांव से बीड़ी सुलगाती है और उसे पिने लगती है.
हद तो तब हो जाती है जब उसके आस-पास मौजूद लोग उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं.
पहले तो बुजुर्ग महिला नहीं मानती है लेकिन बाद में डॉक्टर को बुलाएं जाने के डर से बीड़ी बुझा कर आपने पास रख लेती है.