Viral: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर अपनी प्रेमिका (Girlfriend) से मिलने के लिए प्रेमी के जुगाड़ का ये तरीका आपके भी होश उड़ा देगा. दरअसल, एक युवक ने वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलकर उसे गिफ्ट देने के लिए ग्रोशरी ऐप Blinkit का सहारा लिया. प्रेमी ने Blinkit से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फूल और गिफ्ट ऑर्डर किए थे, लेकिन शख्स ने डिलीवरी करने वाले पार्टनर से कहा कि 'उसकी प्रेमिका को घरवाले घर से बाहर नहीं आने दे रहे, ऐसे में वह खुद डिलीवरी ब्वॉय बनकर जाना चाहता है.'
युवक की चैट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने भी इस हास्यास्पद पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि 'भारत स्पष्ट रूप से शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.'
वायरल पोस्ट में, आदमी ने डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को टेक्स्ट करके कहा, "मैंने आपके वेलेंटाइन डे कलेक्शन से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फूल और उपहार का ऑर्डर दिया. क्या आप मेरी कुछ मदद कर सकते हैं?" जिस पर, ब्लिंकिट ग्राहक कार्यकारी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "कृपया मुझे बताएं कि हम आपकी कैसे मदद कर सकते हैं?"
उस आदमी ने फिर कहा, "मेरी प्रेमिका के माता-पिता आज उसे बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. क्या मैं इस ऑर्डर के लिए आपका डिलीवरी पार्टनर बन सकता हूं?"
जैसे ही पोस्ट वायरल हुई, इंटरनेट यूजर्स ने ब्लिंकिट से उस युवक की मदद करने की बात कही. कई यूजर्स ने ये कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि 'ब्लिंकिट को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए और बस उस आदमी की मदद करनी चाहिए.'
वहीं अन्य लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 'स्क्रिप्टेड' बताया और कहा कि ब्लिंकिट को अपनी सोशल मीडिया मार्केटिंग रणनीति को संशोधित करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: ये कैसी हरकत! लड़की के गले में पट्टा बांधकर डॉगी की तरह सड़कों पर घुमाया, भड़के लोग