रील लाइफ में जरूर आपने प्यार (Love) में जीने-मरने की कसमें सुनी होंगी लेकिन क्या ऐसा रियल लाइफ (Real Life) में भी होता है. ये सवाल करने की वजह ये वायरल वीडियो (Viral Video) है जिसमें गर्लफ्रेंड पर मुसीबत आते ही बॉयफ्रेंड नौ दो ग्यारह हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो मेक्सिको के एकैटेपेक (ECATEPEC) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड एक-दूसरे का हाथ थामें शहर की गलियों में घूम रहे हैं....इसी दौरान अचानक दो बाइक सवार बदमाश आते हैं, पीछे बैठा बदमाश कूदता है और लड़के को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन लड़का भाग निकलता है.
ये भी देखें । Ant Attack: 3 दिन के नवजात को चीटियों ने बनाया 'निवाला', UP के महोबा में मचा हाहाकार
बॉयफ्रेंड के भागते ही गर्लफ्रेंड अकेली रह जाती है और बदमाश उसकी पॉकेट से फोन निकालकर फरार हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर रिएक्शन देते हुए लड़की के बॉयफ्रेंड की भागने पर निंदा कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि जब आपके पास ऐसा बॉयफ्रेंड हो तो दुश्मनों की क्या जरूरत है.