Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पति-पत्नी पुलिस वाले की आरती उतारने की कोशिश करते हैं, उन्हें माला और पटका पहनाकर सम्मानित करने की कोशिश करते हैं. लेकिन सम्मान देने पर भी उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली जाती है. दरअसल, माजरा क्या है? हम बताते हैं. ये कपल चोरी के मामले में कार्रवाई ना होने से खफा था. इसलिए इन्होंने विरोध करना का ये अजीब तरीका निकाला. पति-पत्नी ने थाना सिटी कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा किया. पति-पत्नी आरती की थाली और फूल माला लेकर टीआई के चेंबर में चले गए. फिर अनोखे तरीके से विरोध जताया. पीड़ित दंपति की हरकत देखकर पुलिस भी सकपका गई. पुलिस अधिकारी जेपी पटेल होथ जोड़ते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल भी हो रहा है.
6 अप्रैल का मामला
मामला 6 अप्रैल का है. रीवा के रहने वाली ज्वेलर अनुराधा सोनी अपने पति और बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची. इस दौरान वे हाथ में पूजा की थाली, श्रीफल, नारियल और फूलों का माला ली थी.
पुलिस ने दर्ज किया केस
वहीं, पुलिस ने भी काम में बाधा डालने और पुलिस का अपमान करने के आरोप में कुलदीप सोनी, अनुराधा सोनी, अजय प्रमोद और राज सोनी पर भी मामला दर्ज किया है.
मामले में थाना प्रभारी जेपी पटेल ने कही ये बात
थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है. आरोपी कर्मचारी फरार था. इसी बीच हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर दिया और उसे जमानत मिल गई. मामला संज्ञान में आने के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. थाने में इस तरह फरियादी द्वारा किए गए व्यवहार को हाईकोर्ट ने भी गलत बताया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जब पद यात्रा के दौरान CM Mamata Banerjee को मिल गए कलाकार... थिरकने लगीं मुख्यमंत्री