नोएडा (Noida) का एक वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें एक सनकी आदमी (Mad Man) नौकरी (Job) से निकाले जाने के बाद सोसायटी में खड़ी 15 गाड़ियों पर तेजाब (Acid) डालते दिखाई दे रहा है. सनकी युवक की कार पर तेजाब डालने की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी देखें: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डेयरी किसान...सड़क पर बहा रहे दूध, ये हैं मांग
जिसके बाद सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों (Security) ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. नोएडा के सेक्टर 75 स्थित मैक्सवेल स्नो व्हाइट हाउस सोसाइटी में सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी करीब 15 लोगों की कारों पर इस सनकी ने तेजाब फेंक दिया था, जिससे पार्किंग में खड़े वाहनों के पेंट व शीशे खराब हो गए. थाना 113 कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ये भी देखें: एक ठग ऐसा भी...कश्मीर में फुल प्रोटोकॉल और सुरक्षा के साथ कर रहा मस्ती, VIDEO देख रह जाएंगे दंग