Viral News: 4 इंच लंबी पूंछ (4 inch long tail ) के साथ एक बच्चे ने जन्म लिया है. जी हां, बच्चे की पूंछ देखकर माता-पिता के साथ ही डॉक्टर्स भी हैरान हैं. अब सोशल मीडिया (social media) पर बच्चे की फोटो वायरल हो रही है. जिसमें बच्चे की पूंछ साफ तौर पर देखी जा सकती है.
फोटो वायरल होने के बाद से कोई इसे चमत्कार तो कोई इसे बीमारी बता रहा है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रही फोटो चीन की बताई जा रही है. चीन के हंगझाउ चिल्ड्रन हॉस्पिटल में यह बच्चा पैदा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Yogi के 'बुलडोजर' उखाड़ रहे BJP के होर्डिंग ! UP में कैसे बहने लगी उल्टी गंगा...? देखें Video
इस मामले पर डॉक्टर्स ने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई बच्चा पूंछ के साथ पैदा हो. डॉक्टर्स ने आगे कहा कि जब रीढ़ की हड्डी असामान्य रूप से अपने आसपास के ऊत्तकों से जुड़ जाती है तब ऐसा होता है कि बच्चे की पूंछ निकल आती है. इससे कई तरह के न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी होती हैं.
गौरतलब है कि चीन में ऐसा मामला पहले भी हुआ था. साल 2014 में चीन में एक ऐसा ही केस देखा गया था, जहां नुओ नुओ नाम के एक बच्चे की 5 महीने बाद पूंछ निकल आई थी. उसकी पूंछ 5 इंच तक लंबी थी.