Fight due to Golgappa: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) में बीच सड़क पर मारपीट का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग सड़क पर लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे को सड़क पर पटका और मारपीट (Fight) की. बताया जा रहा है कि ये लड़ाई गोलगप्पे (Golgappa) को लेकर हुई.
जानकारी के मुताबिक शहर के अकिल तिराहे में रामसेवक गोल गप्पे का ठेला लगाते हैं और दस रुपये में 5 गोल गप्पे बेचते हैं. इस दौरान गांव का एक दंबग उनके ठेले पर आया और 10 रुपये में 7 गोल गप्पे खिलाने की बात कहने लगा. इस बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद आरोपी ने दुकानदार को बीच सड़क उठाकर पटक दिया फिर उसे लात घूसों से पीटने लगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.