उत्तर देश के कानपुर (Kanpur) में एक बड़ा ही दिलचस्प वाक्या हुआ है. यहां लोगों की भीड़ ने एक पुलिसवाले का चालान कटवा दिया. दरअसल, ये पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर थाने के पास हुआ. बताया जा रहा है SUV बैक कर रहे इंस्पेक्टर ने एक कार में टक्कर मार दी. इस पर वहां मौजूद लोगों ने इंस्पेक्टर से उनका ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) मांग लिया.
हालांकि पास में ड्राइविंग लाइसेंस न होने का हवाला देकर इंस्पेक्टर साहब हाथ जोड़ते नजर आए. वहीं, पास में मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस ने पब्लिक के दबाव आकर इंस्पेक्टर का 500 रुपये का चालान कर दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.