Viral News: यूपी में मैनपुरी के अस्पताल में नर्सों का फिल्मी गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने पर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नाराज़गी जताते हुए जांच के आदेश दिए है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम 12 मई को हुआ था. जिस दौरान अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स डे मनाया जा रहा था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएमओ प्रेम पाल सिंह को बुलाया गया था. जिसमें सीएमओ की मौजूदगी में नर्सों ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए. वीडियो में CMO साहब का खुश होकर तालियां बजाते नजर आ रहे थे. इस दौरान ही उनकी किसी कर्मचारी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
अब इस मामले में सीएमओ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि अस्पताल में नर्सों के डांस देखने का वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक काफी नाराज हो गए हैं और उन्होंने इसके जांच के आदेश दिए है. बताया जा रहा है कि जांच के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.