Viral News: आईफोन 15 (iPhone 15) की दिवानगी लोगों पर इस कदर चढ़ी है कि मोबाइल मिलने में देरी होने पर वे मारपीट पर भी उतारू हो जा रहें हैं, ताजा मामला राजधानी दिल्ली के कमला नगर का है. आरोप है कि यहां आईफोन 15 की आपूर्ति में देरी होने के चलते दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हुई.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि टाइम पर फोन नहीं मिलने से नाराज़ दो ग्राहकों ने मोबाइल स्टोर पर मौजूद स्टाफ के साथ हाथापाई की. जिसमें स्टोर के एक कर्मचारी को काफी चोटें लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए ग्राहकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.