Madhya Pradesh: उज्जैन रेलवे स्टेशन (Ujjain Railway Station) पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ चलती ट्रेन से कूद (Woman Jumps With Children) गई. गनीमत रही कि उसी समय वहां तैनात कॉन्स्टेबल ने महिला का हाथ पकड़कर खींच लिया, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आने से बच गई. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.
दरअसल ये घटना शनिवार सुबह 6:30 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 की है. यहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ गलत ट्रेन में चढ़ गई थी. ट्रेन में बैठने के बाद जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ, तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. घबराहट में महिला अपने 4 और 6 साल के बच्चों के साथ चलती ट्रेन (Moving Train) से कूद गई. बच्चे तो दूर कूदे मगर महिला ट्रेन के पास ही गिर गई और ट्रेन के नीचे आते-आते बची गई.
वहां मौजूद GRP कॉन्स्टेबल महेश कुशवाह ने महिला को नीचे गिरते देख उसका हाथ पकड़कर खींच लिया. जिससे महिला ट्रेन की चपेट में आने से बच गई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि तीनों सुरक्षित बच गए. वहीं ट्रेन में से किसी यात्री ने उनका सामान भी बाहर फेंका. वहीं GRP ने महिला की जान बचाने वाले कॉन्स्टेबल महेश कुशवाह को इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन ने कुछ नया करने के लिए कपड़ों पर लगाई आग, Video वायरल