Viral: शादी के लिए लोग होटल, बड़े मैरिज लॉन्ज जैसी जगहों को चुनते हैं, लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी ने शौचालय में शादी रचाई. जी हां, केंटुकी के रहने वाले लोगेन एबनी और टियाना एलिस्टॉक ने पुरुषों के टॉयलेट रूम को अपनी शादी की जगह के रूप में चुना और यहीं पर साथ जीने और मरने की कसमें खाईं. उनका कहना है कि वह आम शादी से कुछ हटकर करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने टॉयलेट रूम को चुना. इस शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगेन एबनी और टियाना एलिस्टॉक आम लोगों की तरह शादी नहीं करना चाहते थे. उन्होंने कुछ ऐसा करना था, जो कि मजेदार हो, जिसे बच्चों को बताने में मजा आए. उन्होंने कहा कि एलिस्टॉक यहीं पर काम करती हैं, इसलिए दोनों ने शौचालय में शादी करने का फैसला लिया.
कपल ने एचओपी शॉप के टॉयलेट रूम में शादी की. एचओपी शॉप ने एक मीडिया रिलीज भी किया है. बता दें कि एचओपी शॉप अपने अनोखे बाथरूम के कारण जाना जाता है. यहां सिर्फ एक बटन दबाने पर रंग बिरंगा लाइट डिस्प्ले भी होने लगता है. लोगेन व एलिस्टॉक की शादी के समय भी ये रंग बिरंगी लाइट जलने लगी थी. इस अनोखी शादी में दोनों ओर से करीबी दोस्त व रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया था.
इसे भी पढ़ें- Gurugram: माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकला खून, 5 लोग पहुंचे अस्पताल...दिल दहला देगा VIDEO