Viral: ऑफिस के टॉक्सिक माहौल से तंग आकर एक युवक ने नौकरी तो छोड़ी, लेकिन सिर्फ रिजाइन देकर शांतिपूर्ण तरीके से चला नहीं गया. बल्कि ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस किया. दरअसल, जिस दिन अनिकेत का ऑफिस में आखिरी दिन था, उसी दिन उनके दोस्त ढोल नगाड़ों के साथ ऑफिस के बाहर पहुंच गए. फिर क्या था, बॉस को परेशान करने के लिए अनिकेत ने जमकर डांस किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कंटेंट क्रिएटर अनीश भगत ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अनिकेत की पूरी समस्या को दिखाया गया है. वीडियो में अनिकेत ने बताया कि, 'कंपनी में पिछले तीन सालों से वे काम कर रहे हैं, लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ा और ना ही उन्हें वो सम्मान मिला.'
अनिकेत के नौकरी छोड़ने का जश्न मनाने के लिए भगत और उनके दोस्त ढोल लेकर उसके ऑफिस के बाहर पहुंचे. वीडियो में अनिकेत और उनके दोस्त बॉस के सामने डांस करते नजर आ रहे हैं.
भगत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिख, 'मुझे लगता है कि आप में से बहुत से लोग इससे रिलेट कर सकते हैं. टॉक्सिक वर्क कल्चर इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सम्मान और अधिकार की कमी बहुत हो गई है.'
इसे भी पढ़ें- Ghaziabad में दारोगा की दबंगई...ई-रिक्शा चालक को बाल घसीटकर पीटा...वायरल हुआ वीडियो