किसी बच्ची को सांप ने काटा और उसकी मौत हो गई. ये तो आपने कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि बच्ची के काटने से सांप की मौत हो जाए? नहीं ना. लेकिन ये सच है. ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है तुर्की के बिंगोल से.
बताया जा रहा है कि जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तो सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद 2 साल की बच्ची को गुस्सा आ गया और उसने अपने दांतों से सांप को काटकर मार डाला.
ये भी पढ़ें| 'मौत के नाले' में समा गया शख्स, इंटरनेट पर VIRAL हुआ ये दिल दहला देने वाला VIDEO
news.com.au में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के होठों पर सांप के काटने के निशान भी थे, जिसे देखकर पड़ोसियों ने फौरन बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसे 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें| Video: मैनपुरी पुलिस मेस में खाने की हकीकत देख गुस्से से लाल हुए SP ने लगाई फटकार, देखें वीडियो