मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन (bride and groom) को गेम (Game) खेलते हुए आपने शायद ही कभी देखा होगा लेकिन दोनों का गेम खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो (Video) में दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हुए बोतल से खेल रहे हैं और पानी से भरी आधी बोतल को उछालकर उसे सीधा खड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, रस्म के दौरान पंडित जी किसी काम के लिए थोड़ी देर के लिए कही उठकर गए तो इन दोनों से नहीं रहा गया और इन्होंने खेलना शुरू कर दिया.
Viral: नई कार का क्यूट बेबी ने किया 'सत्यनाश', Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी...
दोनों की मस्ती का वीडियो फोटोग्राफर भी अपने कैमरे में कैद कर लेता है. इस वीडियो को _naughtysociety ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में Laughing Emoji के साथ लिखा कि 'बस यही करना है'. इस वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि हजारों मेहमानों को entertain करने से तो यही बेहतर है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को एंन्जॉय करें तो एक अन्य यूजर ने लिखा कि जरूर इन दोनों के बीच हमेशा अच्छी Bonding रहेगी.