VIRAL: महाराष्ट्र में एक 12 साल के बच्चे की बहादुरी का वीडियो सामने आया है. बच्चा अपने कमरे में बैठकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था, तभी खूंखार तेंदुआ कमरे में घुस गया. लेकिन बच्चे ने साहस दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद किया और खुद बाहर निकल आया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे की जमकर तारीफ हो रही है. उसके हौंसले की सराहना की जा रही है.
बता दें कि ये मामला मालेगांव का है. एक बच्चा अपने घर में एक कमरे में मोबाइल पर गेम खेल रहा था और किसी से बात भी कर रहा था. इसी बीच दबे पांव एक तेंदुआ कमरे में आया. लड़के ने जैसे ही तेंहुए को देखा तो उसने फौरन मोबाइल बंद रख दिया और खुद कमरे से बाहर निकल आया. बच्चे ने तेंदुए को चाहर दीवारी के अंदर ही कैद कर लिया.
ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैंकुलाइज किया. फिर इसे पिंजरे में बंद कर दिया गया.
हर कोई बच्चे के हौंसले और उसकी सक्रियता और साहस को सलाम कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- VIRAL: वंदे भारत ट्रेन में यात्री को मिला फंगस लगा दही, वायरल हुई तस्वीरें