Viral: हैदराबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां पर दुश्मनी के कारण आरोपी ने एक करोड़ की लेम्बोर्गिनी कार जला दी गई.
पुलिस के अनुसार, आरोपी सेकंड हैंड कार की बिक्री किया करता है. उसका अपने मालिक के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, जब 13 अप्रैल की शाम को यह लैम्बॉर्गिनी कार हैदराबाद के बाहरी इलाके में ममीदिपल्ली रोड पर लाई गई, तो आरोपी ने कथित तौर पर दूसरे लोगों के साथ मिलकर इस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. उस शख्स का दावा है कि कार मालिक पर उसका पैसा बकाया है.
कार लेने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा शरारत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.