Viral Video: गुजरात के अमरेली (Amreli) से एक रौंगटें खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यहां 8 शेरों को (Sher ka video) गलियों में टहलते (Lion in village) हुए देखा गया. CCTV (8 lions recorded in cctv) में कैद हुआ ये वीडियो अब इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है. CCTV वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी शेर बड़े आराम से गलियों में चक्कर लगा रहें हैं.
Viral Video: कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के मामले में सामने आया एक और नया वीडियो
जब वहां शेरों को कुछ नहीं मिला तो टहलते हुए वे आगे निकल गए. गनीमत रही की शेरों ने किसी जानवर या इंसान पर हमला नहीं किया. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद अमरेली गांव में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहें हैं.