महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर काम करने वाली एक महिला पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमलावर ने महिला पर एक के बाद एक कई वार किए. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन झकझोर देने वाली ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है.
इसे भी पढ़ें : Viral Video: मध्य प्रदेश में हैरान करने वाली घटना, हैंडपंप से एक साथ निकलने लगा आग और पानी
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पाथर्डी गांव-वडनेर रोड स्थित जाधव पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रही थी. तभी एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर आया और महिला पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हालांकि महिला जान बचाकर वहां से भागने लगी. मगर हमलावर भी उसके पीछे दौड़ने लगा. उधर हमलावर के हाथ में हथियार देख कोई भी उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Politics : आखिर कैसे फंस गए हेमंत सोरेन, क्या है Office Of Profit ?
घालय महिला को इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. महिला का नाम जुबैदा बताया जा रहा है. उधर पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.