Viral VIDEO: Reels के चक्कर में कई बार लोग खुद की जान पर आफत खड़ी कर लेते हैं. कुछ भी करने लगते हैं. ताजा ख़बर भी खतरनाक स्टंट से जुड़ी है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म instagram पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ई- रिक्शा के ऊपर नाचकर रील बना रहा होता है. वो बॉलीवुड सॉन्ग - 'तू धरती पे चाहे जहां भी रहेगी...' पर डांस कर रहा होता है. लेकिन इसी दौरान ई- रिक्शा चल पड़ता है. शख्स नाचते- नाचते बुरी तरह ई रिक्शा की छत से नीचे गिर पड़ता है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी तक पता नहीं चल पाई है.
90 लाख से ज्यादा बार देखा गया VIDEO
वीडियो को बाबू सिंह नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं.
यूजर्स लगा रहे लताड़
एक यूजर ने लिखा- भाई क्या और क्यों करते हो, गंभीर एक्सीडेंट हो सकता है, मौत भी हो सकती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्यों मौत को न्यौता देते हो? बता दें कि पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं जिसमें लोग रील के चक्कर में बेवकूफी करते देखे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Bengaluru में 120 फीट ऊंचा रथ श्रद्धालुओं पर जा गिरा....देखें हादसे का LIVE VIDEO