दिल्ली में आश्रम के पास कार चालक ने रविवार रात करीब 11 बजे बोनट पर एक शख्स को लटकाकर करीब 2 किलोमीटर तक कार चलाता रहा. इस दौरान सड़क किनारे मौजूद पीसीआर वैन की नजर उस कार पर लटके व्यक्ति पर पड़ी और उसने कार का पीछा किया. पीसीआर वैन ने कार को रोका और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि कार चला रहा व्यक्ति नशे में था और उसने पहले पीड़ित व्यक्ति की कार को टक्कर मार दी. पीड़ित अपनी कार से निकल कर उससे शिकायत करने पहुंचा. इसके बाद उसने पीड़ित को अपनी कार के बोनट पर लटका कर करीब 3 किलोमीटर तक चला गया. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
Sudan Returnees Quarantined: सूडान से लौटे 117 भारतीयों को क्यों किया गया अचानक क्वारैंटाइन ?- जानिए
जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान कार आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी. पीड़ित चेतन नाम के शख्स ने बताया कि वो पेशे से ड्राइवर है. वो अपनी कैब से किसी यात्री को छोड़कर घर लौट रहा था. चेतन के मुताबिक वो जब आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने उनकी कार को तीन बार टक्कर मार दी जिससे गुस्साए चेतन ने उससे बात करनी चाही थी.