Viral Video: इंदौर (Indore) की सड़कों पर अपनी महंगी कार से स्टंट (Drift Stunt) दिखाना एक युवक निर्मित जायसवाल को महंगा पड़ गया.
ये भी पढ़ें: Weather Updates: पूरे उत्तर भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर...25 मार्च के बाद सुधरेंगे हालात
वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने निर्मित की कार जब्त कर ली और उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. साथ ही निर्मित का कार चलाने का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है. वीडियो में निर्मित लसूड़िया क्षेत्र की एक बिजी सड़क पर रात के वक्त कार को ड्रिफ्ट करते यानी तेज रफ्तार से गोल गोल घूमाता दिख रहा है.