कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. बेंगलुरू के आइकिया स्टोर (IKEA store in Bengaluru) का ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां खरीदारी करते समय अचानक एक शख्स हार्ट अटैक आने से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. गनीमत रही की मौके पर एक डॉक्टर मौजूद थे. जिन्होंने करीब 10 मिनट तक CPR देकर (CPR viral video) पीड़ित शख्स की जान बचा ली.
Dream11 Unplug Policy: छुट्टी के दिन बॉस ने किया फोन, तो देना पड़ सकता है एक लाख का जुर्माना
रोहित डाक नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- "मेरे पापा ने एक जान बचाई. आइकिया बैंगलोर में किसी को अटैक आया था और उसकी नब्ज बंद हो रही थी. पापा ने 10 मिनट से ज्यादा CPR देकर जान बचा ली.