Viral Video: अलीगढ़ (Aligarh) रेलवे जंक्शन (railway station) के गेट नंबर 110 पर अचानक ऐसा हादसा हो गया कि उसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. क्योंकि यहाँ एक रिक्शा चालक (rickshaw puller) की ज़िंदगी और मौत के बीच मात्र नैनों सेकंड का फासला रह गया था. उसने खुद को तो बचा लिया, लेकिन रिक्शे ट्रेन (train) के बीच आ गया. सीसीटीवी में कैद इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद भी एक रिक्शा चालक रिक्शा लेकर पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था. कुछ कदम चलते ही पटरी पर तेजी से एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी और बड़ी मुश्किल से रिक्शा चालक की जान बची हालांकि ट्रेन रिक्शा को उड़ाते हुए अपने साथ ले गई.
दरअसल, अलीगढ़ रेलवे जंक्शन का रेलवे क्रोसिंग फाटक संख्या 110 को सीमा फाटक भी कहा जाता है. यहाँ फाटक बंद होने के बावजूद भी लोग नियमों की धज्जियां उडाते हुए अपनी जान की परवाह किये बगैर आते-जाते दिख जाते हैं. फाटक पर मौजूद रेलवे का कर्मचारी भी कुछ नहीं कर पाता. सीसीटीवी फुटेज व आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा के मुताबिक ये घटना शुक्रवार सुबह 8:45 बजे का है. ये वक्त पटरी से कई ट्रेनों के लगातार गुजरने का है इसलिए फाटक काफी देर तक बंद रहता है.