गाजियाबाद (Ghaziabad) में लिफ्ट के अंदर एक एक बच्चे को कुत्ते के काटने की घटना के बाद ठीक उसी तरह का एक और मामला सामने आया है. यूपी में इस तरह की दूसरी घटना नोएडा (Noida) सेक्टर-75 की है. यहां डिलीवरी बॉय को लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते ने काट लिया है. सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में साफ दिख रहा है कि कैसे एक आदमी अपने कुत्ते को लिफ्ट में लेकर खड़ा है. इस दौरान एक और लड़का भी लिफ्ट में मौजूद है. तभी लिफ्ट का गेट खुलता है और आदमी अपने कुत्ते को लेकर बाहर निकलने के लिए जैसे ही आगे बढ़ता है ठीक उसी वक्त कुत्ता पास में लड़के को काट लेता है. कुत्ते के काटते ही लड़का जमीन पर गिर जाता है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. नोएडा के एडीसीपी अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 75 में लिफ्ट के अंदर एक डिलीवरी बॉय को कुत्ते ने काटा है. जांच चल रही है. आरोपी की शिनाख्त होने पर कार्रवाई होगी. वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि ये घटना 15 से 20 दिन पुरानी है. कि बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के राजनगगर में लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते ने बच्चे को काटा था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद बच्चे की मां ने केस दर्ज कराया था.