उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैराना (Kairana) निवासी अजीम मंसूरी (Azeem Mansoori) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. ढाई फीट के अजीम मंसूरी की बीते दिनों शादी हुई है और अब उनका जश्न का एक वीडियो उनके घर से वायरल हुआ है.
परिवार के लोगों के साथ नाचते हुए आए नजर
वायरल हो रहे वीडियो में असीम अपने परिवार के लोगों के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान अजीम एक टुप्पटा के साथ पुराने गाने की धुन पर थिरक रहे हैं. वे बेहद खुश हैं. उनकी खुशी को आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकेत हैं. यह वीडियो अजीम और उनकी पत्नी बुशरा के निकाह के बाद का है.
छोटी कद की बुशरा से रचा ली थी शादी
बता दें कि बीते दिनों ढाई फीट के अजीम ने छोटी कद की बुशरा से शादी रचा ली थी. इस दौरान भी वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे थे. अजीम ने अपनी शादी के मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी से शामिल होने की इच्छा भी जाहिर की थी.