उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) में इन दिनों शराबियों (Alcoholics) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां नशे में धुत होकर शराबी, लोगों से बदतमीजी करते हैं. इनके हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब पुलिसवालों (Police) से भी बदसलूकी करने लगे हैं. इसी क्रम में बीते दिनों शहर के पॉश इलाके में कुछ शराबियों ने पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने चार शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के साथ शराबियों की इस हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Patna Crime: पटना में टोयोटा शोरूम में 9 लाख की डकैती, गार्ड की चाकुओं से गोदकर हत्या, देखें CCTV
शराबियों का हाइवोल्टेज ड्रामा
दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां बुधवार देर रात कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो शराबियों को ये नागवार गुजरा. इतना ही नहीं शराबियों ने मौके पर पुलिस वालों के साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी. इस वजह से यहां काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Darama) चलता रहा.
इसे भी पढ़ें: Banda Boat Accident: नाव हादसे से ठीक पहले का VIDEO आया सामने, बीच मझधार में लड़खड़ाती दिखी नाव
नशे में धुत 4 शराबी गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि शराब पी कर हंगामा करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक यह चारों शराबी आए दिन लोगों को परेशान करते थे.