मध्य प्रदेश के नीमच जिले में बारिश (Neemach flood) से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नीमच जिले के मनासा तहसील के रावतपुरा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में आए उफान के चलते एम्बुलेंस पुल पर फंस (Ambulance stuck on bridge) गई. जिसके बाद गर्भवती को JCB की मदद से रास्ता पार कराया गया.
Indore: बदमाशों ने चाकू दिखाकर बस चालक को डराया, पुलिस ने एक मिनट में निकाल दी हेकड़ी
स्थानीय विधायक ने की मदद
बता दें कि भारी बारिश के चलते नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था. इसी बीच गांव बेसदा की रहने वाली गीता बाई को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजन एम्बुलेंस की मदद से महिला को मनासा अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन पुल से ऊपर पानी बहने की वजह से एंबुलेंस पुल पार नहीं कर पाई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय विधायक माधव मारू (MLA Madhav Maru) से मदद मांगी. मामले की जानकारी मिलते ही विधायक माधव मारू नगर पंचायत अध्यक्ष मनासा अजय तिवारी के साथ मौके पर एंबुलेंस और जेसीबी लेकर पहुंचे. प्रसूता को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई. दूसरे किनारे पर महिला को दूसरी एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
UP News: 'रिवॉल्वर मास्टर' की दबंगई! स्कूल में शिक्षक ने तानी बंदूक...Video viral