लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक न्यूज एंकर की जुबान फिसलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो को बीबीसी प्रेजेंटर गैरेथ बार्लो (Gareth Barlow) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है.
12 सेकंड की इस वीडियो में गैरेथ बार्लो एक न्यूज शो शुरू करते हैं. तो इस दौरान बीबीसी एंकर हमेशा की तरह 'आप देख रहे हैं' कहने के बजाय गलती से 'मैं देख रहा हूं' कह देते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है गया, 'क्या कोई मुझे याद दिला सकता है कि समाचार कौन देख रहा है?' अब इस वीडियों को शेयर करने के बाद इस पर कमेंट्स की बाद सी आ गई है.