VIRAL VIDEO: एमपी (MP) के इंदौर (Indore) में दुकानदार पर हुए जानलेवा हमले (attack on a shopkeeper) का वीडियो वायरल (VIDEO VIRAL) हो रहा है. यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र (Rajendra Nagar police station area) के प्रदेश की सबसे बड़ी फल सब्जी मंडी की है. आपको बता दें, इंदौर में कमिश्नर सिस्टम (commissioner system) लागू होने के बावजूद अपराध में कमी नहीं आ रही है. यहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.वीडियो में बेखौफ बदमाश की करतूत को देखा जा सकता है.
Assam Bulldozer Action: 27 दिन में तीसरे मदरसे पर पर चला बुलडोजर, आतंकियों को ट्रेनिंग देने का आरोप
दरअसल, बदमाश चाय की दुकान में लूट की नीयत से दाखिल होता है और तलवार से दुकानदार पर ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो जाता है. लेकिन उसकी करतूत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जाने से पहले बदमाश दुकान को तहस नहस कर देता है.
जानकारी के मुताबिक,2020 में भी आरोपी ने चाय स्टॉल को चाकू की नोक पर लूटने की कोशिश की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और अब सोमवार की रात आरोपी ने एक बार फिर दुकान मालिक से शराब के पैसे की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने के कारण आरोपी ने चाय की दुकान के मालिक पर तलवार से हमला कर दिया. गनीमत ये रही कि वह हमले में बाल बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.