Hair Salon Fire Video: सैलून में नाई बाल काटते समय हेयर ड्रायर (hair dryer) का इस्तेमाल जरूर करते हैं. लेकिन यह कितना घातक साबित हो सकता है शायद आपको अंदाजा न हो. सोशल मीडिया (viral video) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बालों को सही शेप में लाने के लिए नाई ग्राहक पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करता है. उसी दौरान हेयर ड्रायर में धमाका (explosion) हो जाता है. धमाके बाद वहां सिर्फ आग और धुआं नजर आता है. मौके पर कुछ लोगों के चीखने की भी आवाज सुनी जा सकती है.
वायरल वीडियो किस शहर का यह तो नहीं पता, लेकिन आप देख सकते हैं कि अचानक ड्रायर से आग निकलती है, जिसकी चपेट में नाई और बाल कटवाने आया शख्स आ जाते हैं. आग इतने भीषण तरीके से लगती है कि सब कुछ खाक हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Bengaluru: बेंगलुरु के जाम में फंस गए डॉक्टर साहब...3 km दौड़कर बचाई मरीज की जान