Viral Video: मध्यप्रदेश के गुना में शादी में आए मेहमानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें वर और वधु पक्ष के करीब 25 लोग घायल हैं. इसमें दो की हालत गंभीर है जिन्हें प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. घायलों में 6 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं. मधुमक्खियों के तांडव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक गुना के कस्तूरी गार्डन में प्रमोद अग्रवाल की बेटी का शादी समारोह था जिसमें अचानक मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए जमीन पर लेट गए तो कुछ लोग नीचे बैठ गये. कई लोग कुर्सी से उठकर भागने भी लगे. कई लोग मधुमक्खियों से बचने के लिए जमीन पर लेट गए
शादी समारोह में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे