Viral Video: कैदियों को ले जा रही बिहार पुलिस की गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने के बाद गाड़ी को धक्का लगाते कैदियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चार कैदी जिनके हाथों और कमर में रस्सियां बंधी हैं वो गाड़ी को धक्का मार रहे हैं. इस दौरान एक पुलिस वाला कैदियों का मार्गदर्शन कर रहा है. ये घटना बिहार के नवगछिया का है जहां से इन 4 कैदियों को पेशी के लिए भागलपुर कोर्ट लाया जा रहा था. अचानक कोर्ट के 500 मीटर पहले गाड़ी रुक गई जिसके बाद कैदियों ने गाड़ी में धक्का मरवाया गया.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि, फिलहाल मामले की जांच करायी जायेगी और जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.