Viral video: महाराष्ट्र के वाशिम जिले (Maharashtra, Washim district) से एक चमत्कारी वीडियो सामने आई है. दरअसल यहां 30 फीट ऊंचे छत से गिरी बच्ची नीचे खड़ी बाइक (Bike) की गद्देदार सीट पर गिरी और उसे कुछ भी नही हुआ. मतलब यूं कहें कि अगर बाइक नीचे न खड़ी रहती तो मामला गंभीर हो सकता था. तस्वीरों में देख सकते हैं नीचे सीमेंटेड सड़क पर गिरने के बाद भी बच्ची उठती है और सही-सलामत होती है.
25 अप्रैल शाम 6:38 बजे की यह पूरी घटना का वीडियो वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया.