BJP Leader Shrikant Tyagi: महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर महिलाओं को नमन करनेवाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi), खुलेआम एक महिला से गाली-गलौच और धक्का देते (abusing and pushing women) नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज (FIR) कर लिया गया है. साथ ही श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: Vice President Election: आज देश को मिलेगा नया उप राष्ट्रपति, धनखड़ और अल्वा के बीच टक्कर
वीडियो में दिख रहा है कि श्रीकांत त्यागी एक महिला को भद्दी-भद्दी गालियां और उन्हें धक्का देते दिख रहे हैं. इस दौरान आसपास के लोग भी वहां मूकदर्शक बन खड़े थे. हालांकि, इन्हीं मे से किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया जिसके आधार पर नेता जी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
क्या है पूरा मामला?
मामला नोएडा सेक्टर 93 में स्थित omex सोसाइटी का है. जहां महिला और बीजेपी नेता के बीच पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी के पार्क में अवैध कब्जा कर रखा है, जिसको लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते हैं. श्रीकांत को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है. इसी अवैध कब्जे को लेकर महिला श्रीकांत त्यागी से बात कर रही थी, लेकिन पावर के नशे मे चूर नेता जी को इतना गुस्सा आ गया कि वो गालियों के साथ महिला की औकात और कैरेक्टर की बात करने लगे.
बता दें कि ये वही श्रीकांत त्यागी हैं, जिन्हें उनकी पत्नी ने लखनऊ के एक फ्लैट में दूसरी महिला के साथ अय्याशी करते हुए पकड़ा था...और यहां वो एक महिला की पूरी हिस्ट्री जानने और बताने की बात कर रहे हैं.