महिला के हाथों चप्पलों से पिटते यह महाशय कथित बीजेपी नेता बताए जा रहे हैं. इनका नाम मोहित सोनकर है. वे यूपी के बाबूपुरवा क्षेत्र के निवासी हैं और यह ममला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है. दरअसल, मोहित शनिवार को किसी दूसरी महिला के साथ आनंदपुरी कालोनी में बैठे थे. इसकी खबर उनकी पत्नी को लग गई फिर क्या था. उसके बाद जो हुए वो सब बता ने के लिए यह वीडियो ही काफी है.
पति के किसी दूसरी महिला के साथ होने की खबर मिलते ही मोहित की पत्नी अपने परिवार के लोगों के साथ वहां पहुंच गई. पति को कार के अंदर प्रेमिका का जन्मदिन मनाते देख भड़क गई और दोनों को कार से बाहर खींच लिया. गुस्साई पत्नी और उसके भाइयों ने मोहित को चप्पलों से पीटा. इसी दौरान लोगों ने पिटाई का मोबाइल से वीडियो बनाया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.
हालांकि घटना की जानकारी होते ही जूही पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां पर दोनों पक्ष पुलिस के सामने एक दूसरे पर आरोप लगा हंगामा करने लगे. मोहित की पत्नी का आरोप है कि पति की प्रेमिका बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी है. दोनों के बीच अवैध संबंध काफी समय से हैं. विरोध करने पर मोहित कई बार उसे धमका भी चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मोहित सोनकर 20 दिन पहले स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे चुके हैं.