Viral Video: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी और ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति को उनकी बेटियों के साथ बेंगलुरु के राघवेंद्र मठ के पास स्पॉट किया गया. इस दौरान अक्षता बिना किसी सुरक्षा घेरे के बंगलुरु की सड़कों पर किताबें खरीदती नजर आईं.
बता दें अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मूर्ति परिवार की सादगी के लोग कायल हो गए हैं. हालांकि एडिटरजी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर @Gurupra18160849 नाम के यूजर ने शेयर किया है.
इसके कैप्शन में लिखा है '"ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी (UK PM Rishi Sunak wife) और बच्चे बेंगलुरु के राघवेंद्र मठ में इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति के साथ देखे गए. उनकी सादगी झलक रही है, बिना किसी सुरक्षा के."
ये भी देखें : VIRAL WEDDING: माइनस 25 डिग्री टेम्परेचर में लिए सात फेरे, देखें अनोखी शादी का वीडियो