Viral Video: चेन्नई में एक चलती बस का फर्श टूट गया और सीट पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में उसकी जान बच गई. इस हादसे का भयानक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को @BJP_Trends नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो में एक सरकारी बस के आस पास काफी भीड़ जमा दिख रही है. वहीं पैसेंजर सीट के नीचे का फर्श टूटा दिख रहा है. बताया जा रहा है कि बस अपने स्टॉप पर रुकने ही वाली थी. उससे पहले बस से उतरने के लिए महिला अपने सीट से खड़ी हुई और तभी फर्श टूटा और वह नीचे गिर गई.
गनीमत ये रही कि बस की स्पीड उस समय थोड़ी कम थी, और महिला को किसी तरह की चोट नहीं आई. नहीं तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
उधर, हादसे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने इसके जांच के आदेश दिए हैं. इन सब के बीच ये भी सवाल उठता है कि कैसे बस स्टाफ को बस की इतनी खराबी के बारे में पता नहीं चला, क्योंकि क्वॉलिटी चेक के बाद ही किसी भी वाहन को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भेजा जाता है.
बता दें कि तमिलनाडु बीजेपी के चीफ अन्नामलाई ने भी इस हादसे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, इससे पता चलता है कि डीएमके की सरकार तमिलनाडु में किस तरह से काम कर रही है.
@BJP_Trends के अकाउंट से शेयर वीडियो में लिखे कैप्शन से पता चलता है कि ये हादसा चेन्नई में हुआ है. ये बस थिरुवेरकाडु से वल्लालर नगर जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: कभी पानी गर्म करने वाली रॉड से बनाई है चाय? वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी