उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) में बिजली कनेक्शन (electricity connection) काटने गए जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पर एक व्यापारी ने बंदूक (Gun) तान दी. बताया जा रहा है कि व्यापारी ने इस दौरान जेई के साथ मारपीट भी की. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उधर पुलिस ने केस दर्ज लिया है. साथ ही डीएम ने व्यापारी के बंदूक का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra News: सांगली में पालघर जैसी घटना, बच्चा चोर होने के शक में 4 साधुओं को बेरहमी से पीटा
खबर के मुताबिक बीते सोमवार को बिजली विभाग की टीम नगरा बाजार में बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. इसी कड़ी में जेई की टीम सोने के कारोबारी (Jewelers) अमरेंद्र बाबू के घर भी बिजली कनेक्शन काटने पहुंची, लेकिन यह सोना व्यापारी को नागवार गुजरा. फिर क्या था व्यापारी ने जेई पर सरेआम बंदूक तान दी और मारपीट करने लगा. वहीं मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया.
इसे भी पढ़ें: Begusarai News: बेगूसराय की सड़कों पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 9 को लगी गोली, एक की मौत
उधर सोशल मीडिया (Social Media) वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद बलिया पुलिस ने जेई की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई धाराओं में व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही डीएम के निर्देश पर उसके बंदूक का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.