हरिद्वार(Haridwar) में बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में बरातियों के साथ बड़ा हादसा हो गया है, बरातियों के स्वागत के समय स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) ने झूमते नाचते बरातियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद घटना में एक बैंड वाले की मौत हो गई और दुर्घटना में कुल 31 लोग घायल हुए हैं.
ये भी देखें: बेंगलुरु में एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अलकायदा के संपर्क में था सॉफ्टवेयर इंजीनियर
घटना से गुस्साई भीड़ ने कार चालक से मारपीट की और उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल,थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मौके पर लगी भीड़ को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया.
ये भी देखें: 'काउ हग डे' वापस लेने पर शशि थरूर का तंज, 'हिंदी राष्ट्रवादी ने ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुना होगा'