Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस (UP Police) की लाख चौकसी के बावजूद लूट (Robbery) और छिनैती (chain snatching) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब ताजा मामला राजधानी के राजाजीपुरम का है. जहां एक बुजुर्ग महिला फूल तोड़ रही थी. तभी दो बाइक सवार वहां आकर रुक गए. एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा फूल तोड़ने के बहाने वृद्ध महिला के पास आकर खड़ा हो गया और फूल तोड़ने लगा.
राजाजीपुरम निवासी रिटायर सैनिक रमाकांत शुक्ल की पत्नी चंद्रावती शनिवार सुबह एक घर के पास फूल तोड़ रही थी. उसी दौरान बाइक सवार लुटेरे उनका पीछा करते हुए पहुंचे.
यहां भी क्लिक करें: South Korea floods: दक्षिण कोरिया में भी बारिश का कहर, करीब 40 लोगों की मौत और 34 घायल
महिला को बदमाशों के मंसूबों का जरा सा भी अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन वो दोनों महिला की गले की चेन (Chain Snatching Viral Video) पर अपनी नजर गढ़ाए बैठे थे. जैसे ही महिला फूल तोड़कर आगे बढ़ी, तभी पीछे से बदमाश ने उसके गले की चेन छपट्टा मारकर छीन ली और फिर वहां से दोनों बाइक सवार भाग निकले.
यूपी की राजधानी लखनऊ में दिन-दहाड़े घटी इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है. वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुटी है.