Viral Video: आपने दुर्गा पूजा (durga puja) की शुरुआत यानी महालया (mahalya) पर होने वाले चंडी पाठ (Chandi Path) को तो सुना ही होगा. लेकिन ये चंडीपाठ थोड़ा अलग है. इसके श्लोक अंग्रेजी (english) में हैं, जिससे माहौल थोड़ा जुदा लग रहा है. दूर्गा पूजा को ग्लोबल बनाने के मकसद से कोलकाता (kolkata) के कुधघाट पूजा समिति ने महालया पर अंग्रेजी में चंडीपाठ का आयोजन किया. 25 सितंबर को हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर लिखा - ऐसा लग रहा है कि किसी चर्च में लोग हैं. क्या ये लोग वैश्वीकरण के नाम पर अपनी "मातृभाषा और मां दुर्गा" को बदल देंगे? बता दें चंडी पाठ हिंदू परंपरा में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की सबसे प्राचीन पद्धतियों में से एक है.
महालया पर हर साल, ऑल इंडिया रेडियो (AIR) महिषासुर मर्दिनी का प्रसारण करता है जिसमें महान बीरेंद्र कृष्ण भद्र की आवाज सुनाई देती है. ये रेडियो शो दुर्गा पूजा की शुरुआत का प्रतीक है और दुनिया भर के बांग्ला भाषा भाषी इसे सुनना पसंद करते हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि महालया के दिन ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने राक्षस राजा महिषासुर को हराने के लिए देवी दुर्गा की रचना की थी. महालया को पितृ पक्ष यानी सर्व पितृ अमावस्या का अंतिम दिन माना जाता है. इसलिए इस दिन को देवी दुर्गा के अपनी परम शक्ति के साथ पृथ्वी पर आगमन के रूप में मशहूर है.