VIRAL VIDEO: सीट को लेकर फ्लाइट में हुआ बवाल...दो यात्रियों के बीच चले मुक्के ही मुक्के... सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला ईवीए एयर फ्लाइट का है. जहां सीट को लेकर लड़ाई तब शुरू हुई, जब एक यात्री अनजाने में दूसरे यात्री की खाली पड़ी सीट पर बैठ गया. दरअसल, यात्री ने अपने पड़ोसी यात्री के लगातार खांसने की वजह से परेशान होकर अपनी सीट बदलनी चाही थी.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही दूसरा यात्री अपनी सीट पर आया तो किसी और को वहां देखकर वह भड़क गया और दोनों में बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी की मामला मारपीट तक आ गया और दोनों में मुक्के चलने लगे. फ्लाइट में एक अन्य यात्री ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. बता दें कि फ्लाइट में लड़ाई तब हुई, जब फ्लाइट ताइवान से कैलीफोर्निया जा रही कुल 11.50 घंटे के सफर पर थी.
ये भी पढ़ें; Viral: भोपाल में नाबालिग बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो आय सामने,एफआईआर दर्ज
वीडियो में देख जा सकता है कि एक फ्लाइट अटेंडेंट के सिर में गलती से चोट लग गई.झगड़ा बढ़ा तो यात्री चिल्लाने लगे और क्रू उन्हें छुड़ाने में जुट गया. आखिरकार फ्लाइट के डेस्टिनेशन पर उतरने के बाद संबंधित यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
इस वीडियो को एक्स अकांउट ए फ्लाई गाइज़ क्रू लाउंज अकांउट से शेयर किया गया. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि कल, ताइवान से सैन फ्रांसिस्को जा रही ईवीए एयर की उड़ान बीआर08 में लड़ाई हो गई. खाली सीट को लेकर दो यात्रियों में तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.