पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर धूंधू कर जलती इस कार का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार में आग किसी खराबी की वजह से नहीं लगी. बल्कि ये भयानक हादसा एक चूक से हुआ. दरअसल, पेट्रोल पंप पर खड़ी इस कार में पेट्रोल भरवाने के दौरान कार का मालिक सिगरेट (Cigratte) पीने के लिए लाइटर (Lighter) निकलता है और फिर उसके लाइटर से चिंगारी निकलते ही गाड़ी में भयानक आग लग जाती है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. मामला रूस के चेल्याबिंस्क शहर का है.
ये भी पढ़ें: Imran Khan की बढ़ सकती है मुश्किल, विदेशी फंडिंग के दोषी पाई गई PTI
जलती कार लेकर भागा शख्स
घबराहट में शख्स इधर-ऊधर भागने लगता है. शख्स की गाड़ी में भी आग लग जाती है. जिसके बाद वह दौड़कर आगे की सीट पर बैठ जाता है. आग की लपटों के बीच शख्स गाड़ी को स्टार्ट करता है और वहां से भागने लगता है. गाड़ी के पीछे के पहिए से भी आगे की लपटें उठती रहती हैं लेकिन शख्स गाड़ी को वहां से भगा ले जाता है.
ये भी पढ़ें: WhatsApp ने बैन किए 22 लाख भारतीय अकाउंट्स, सामने आई ये वजह!
एक बड़ा हादसा टला
इसी दौरान वहां मौजूद शख्स फॉयर Extinguisher को उठाता है, उसे खोलता है. फिर उसके इस्तेमाल से शख्स आग को पूरी तरह से बुझा देता है और इस तरह यहां एक बड़ा हादसा टल गया. गनीमत यह रही की वक्त रहते आग पर काबू पा लेने की वजह से घटना में किसी की जान नहीं गई.