दिल्ली में बाइक चला रहे एक शख्स और उसे गले लगा रही एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 16 जुलाई की शाम करीब 7.15 बजे दिल्ली के रिंग रोड़ फ्लाईओवर पर रिकॉर्ड किया गया है. खतरनाक तरीके से चलती बाइक में रोमांस की ये तस्वीरें देख कर ऐसा लग रहा है कि इसे किसी कार में बैठे व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती ने हेलमेट नहीं पहना है और बाइक के फ्यूल टैंक पर उल्टा बैठी है और चालक को गले लगा रही है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ट्विटर यूजर से दिल्ली ट्रैफिक के ऐप पर इसकी शिकायत दर्ज की है जिसपर ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रिया कहा है कि और इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- इडियट्स ऑफ दिल्ली- शाम 7.15 बजे- रविवार 16 जुलाई आउटर रिंग रोड फ्लाईओवर, मंगोलपुरी के पास
Viral Video: खतरनाक शेर और महिला खा रहे एक प्लेट में खाना, वीडियो हुआ वायरल