सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद ही खौफनाक वीडियो वायरल (Viral Vedio) हो रहा है जिसमें एक शख्स सिगरेट पर बंदूक से निशाना लगाता हुआ दिख रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह सिगरेट उस शख्स ने अपने बेटे के मुंह में रखी हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि पिता बेटे के मुंह में रखी सिगरेट पर अपनी बंदूक से निशाना लगाता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दिवारों पर खालिस्तानी झंडे?
इस दौरान बेटा सामने आसमान की तरफ देख रहा है और पिता दूसरी तरफ बैठकर बेटे के मुंह पर रखी सिगरेट पर निशाना लगा रहा है. वो अपने बेटे की जान की परवाह किए बिना सिगरेट पर गोली भी चला देता है. गनीमत यह रही कि लड़के को गोली नहीं लगी और सिगरेट का उपरी हिस्सा टूटकर अलग हो गया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
दक्षिणी इराक की है घटना
इंटरनेट पर अब ये वीडियो वायरल हो रह है और लोग उस शख्स के ऊपर भड़के हुए हैं और सजा की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना दक्षिणी इराक के एक प्रांत की है.