अक्सर लोगों को लगता है कि युद्ध शुरू करने वाले देश को नुकसान नहीं होता है. जिस पर हमला होता है, सीधी तबाही दिखती है, नुकसान ज्यादा उन्हीं का होता है. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर भी अब तक यही राय है कि यूक्रेन का भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. रूस की सुपरमार्केट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे रोजमर्रा के सामान ख़रीदने के लिए लोगों में मारामारी मची है. इस वीडियो में चीनी लेने सुपरमार्केट आए लोग (Fighting for sugar) आपस में धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
Russia-Ukraine: जंग के बीच पुतिन की 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' चर्चाओं में, जानिए क्या है वजह...
बता दें, आर्थिक प्रतिबंधों और आर्थिक संकट को देखते हुए रूस में कुछ दुकानों पर प्रति ग्राहक 10 किलो चीनी की सीमा तय की गई है. रूस में 2015 के बाद वार्षिक महंगाई चरम पर है.
जाहिर है रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine war) के बीच 26 दिन बाद भी जंग जारी है. लेकिन यूक्रेन पर हमले के बाद रूस (Russia) पर लगे पश्चिमी प्रतिबंधों (Impact of Western Sanctions) का असर अब दिखने लगा है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जे़लेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा था, 'मैं रूस को बताना चाहता हूं कि युद्ध शुरू करने वाले को भी नुकसान झेलना पड़ता है'.
जे़लेंस्की की ये बात रूस में अब सच होती नज़र आ रही है.