Viral Video: साउथ दिल्ली (South Delhi) के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने सोशल मीडिया (social media) पर पिस्तौल (pistol) से केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनिकेत दिल्ली के संगम विहार गली नंबर 15 का रहने वाला है. आरोपी अनिकेत के पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए पिस्तौल दिखाते हुए उसने वीडियो शूट किया. उसके खिलाफ नेब सराय थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
UP News: आजम खान के घर फेंकी कई पोटली का खुला राज, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर इसने अपना एक वीडियो पिस्टल के साथ पोस्ट किया था जिसकी सूचना 30 मार्च को पुलिस को मिली. बताया गया कि अवैध हथियार से लैस एक अपराधी संगम विहार क्षेत्र में घूम रहा है. जानकारी मिलते ही एसीपी ऑपरेशन ने नारकोटिक्स स्पाइडर इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें एसआई नरेंद्र एएसआई प्रकाश चंद हेड कांस्टेबल कुलदीप प्रवीण टोकस कांस्टेबल विशाल और छोटू राम को शामिल किया गया. टीम ने वीडियो की छानबीन और जांच के दौरान मुखबिर के जरिए मैनुअल जानकारी भी जुटाई. तकनीकी निगरानी के बाद टीम ने आरोपी व्यक्ति की पहचान की और तत्काल संगम विहार में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.